छत्तीसगढ़ थल सेना भर्ती रैली कवर्धा रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकार

Indian Army kavardha

Indian Army Bharti Rally Bharti Kawardha Final Notification 2020

कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते थल सेना भर्ती रैली कवर्धा छत्तीसगढ़ को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पंजीयन तिथि 31 मार्च से बढाकर 15 मई तक कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सेना भर्ती कार्यालय ने आदेश जारी कर 16 से 25 अप्रैल तक होने वाले रैली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है। बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर पुनः नए तिथि घोषित कर दी जाएगी।


थल सेना में जाकर देश की रक्षा करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास भारतीय थल सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस हेतु कवर्धा (कबीरधाम ) में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। उक्त थल सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए सम्पूर्ण विवरण को अच्छे से अवश्य पढ़ें। भारतीय थल सेना भर्ती के अंतर्गत सैनिक सामान्य ड्यूटी,सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनु.जनजाति),सैनिक लिपिक /क्लर्क/स्टोर कीपर,सैनिक तकनिकी,सैनिक नर्सिंग एवं  सैनिक ट्रेडमेन के अंतर्गत सिपाही,नायक,हवलदार ,सूबेदार,नायक सूबेदार एवं सूबेदार मेजर के पदों में भर्ती होगी। उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया सम्पूर्ण विवरण को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।


पद का नाम

       सिपाही

       नायक

       हवलदार

       सूबेदार

       नायक सूबेदार

       सूबेदार मेजर


आयु सीमा

 उक्त भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01/10 /2019 की स्थिति में 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।


 वेतनमान

       सिपाही - 21700+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

       नायक - 25500+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

       हवलदार - 29200+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

       सूबेदार  -  35400 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

       नायक सूबेदार - 44900 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

       सूबेदार मेजर  - 47600 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।



शारीरिक दक्षता परीक्षा 

       1. 1600मी. दौड़ - 06 मिनट एवं 20 सेकंड तक अधिकतम समय में दौड़ पूर्ण करना अनिवार्य है।

       2.बीम लगाना- कम से कम 7 बीम लगाना अनिवार्य।

       3. 9 फ़ीट की गड्ढा कूदना अनिवार्य।

       4. बैलेंसिंग बीम पर चलना अनिवार्य


लिखित परीक्षा

 उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा।


आर्मी भर्ती रैली दिनांक

  जल्द नए तिथि घोषित की जाएगी।


ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन

 उक्त रैली में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थी भारतीय थल सेना के विभागीय वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 31 मार्च (संसोधित तिथि 15 मई तक )तक कर सकते है।



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

 सेना भर्ती कार्यालय रायपुर- 07712575212 अथवा 07612600242


फाइनल विस्तृत नोटिफिकेशन कवर्धा रैली यहाँ देखें।

Post a Comment

Please Follow My page

Previous Post Next Post