Amlesh Nagesh Love story
Love Story


अमलेश नागेश का पहला प्यार
 

First Love Of Amlesh Nagesh


अमलेश नागेश का पहला प्यार कौन है । Who is the first love of Amlesh Nagesh ???

Amlesh Nagesh love story , cg love story , True Love Story, 2020


नमस्ते दोस्तों जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ स्वागत है , आपका अमलेश नागेश के सच्चे और First Love Story  में , इस पोस्ट में हम आपको बतएंगे की अमलेश नागेश का लव स्टोरी कैसे शुरू हुआ और उनके girlfriend  ने उसे क्यों धोखा दिया , इसी धोखे के कारण अमलेश नागेश जी आज Famous Tiktok Star बने । अमलेश नागेश के दर्द भरे लव स्टोरी और उनके सक्सेस के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे पोस्ट में ।

अमलेश नागेश का पहला प्यार कौन है । Who is the first love of Amlesh Nagesh ???


                           दोस्तों जय हिन्द । दोस्तों अमलेश नागेश जी जब छोटे थे तो वह दूसरों से ज्यादा बात नहीं करते थे , सिर्फ अपने मित्रों के साथ ही बात किया करते थे , इनके अलावा अपने घर वालों से, उनके गांव वाले उन्हें गूंगे कहकर चिढ़ाते थे , अमलेस नागेश जी को उनके ऊपर गुस्सा तो बहुत आता था , लेकिन उन्हें कुछ नहीं कहते थे ।  ऐसा ही दिन बीतते गया और अमलेश नागेश जी 10th class  में पहुंच गए  , दिन और हालात के साथ-साथ अमलेश नागेश जी का दूसरे  कक्षा के छात्रों , दोस्तो से बात  करना प्रारम्भ हुआ । ऐसा ही दिन निकलते 5 महीने बीत गया । लेकिन अमलेश नागेश जी के क्लास में एक ऐसी लड़की थीं जो ना तो किसी से बात करती थी और ना ही किसी को मुड़कर देखती थी , शायद उसे इन सब चीजों में Intrest  नहीं था । 


अमलेश नागेश जी को दोस्तों के साथ बात करने , उनके साथ घूमने और पढ़ने में बहुत मज़ा आता था । एक दिन की बात है जब अमलेश नागेश जी के Friends अरविन्द Nuruti ने उनसे एक सर्त लगाई । अमलेश नागेश जी ने उनसे पूछा कि किस तरह का सर्त तो अमलेश नागेश जी के दोस्त अरविन्द नुरूटी ने उनसे कहा कि अगर तुझमें दम है, तो उस लड़की को प्रपोज करके दिखा , वो भी सिर्फ़ एक महिने के अंदर । अमलेश नागेश जी डर गए मेरे दोस्तों , लेकिन सही बात है  जो काम कभी नहीं हो सकता , उसे दोस्त करवा देते हैं । अमलेश नागेश जी के बांकी दोस्तो ने उनसे कहा कि अमलेश तू कर सकता है भाई। अमलेश नागेश जी ने अपने दोस्त अरविन्द Nuruti का चैलेंज स्वीकार किया और ठीक उसके अगले दिन जब अमलेश नागेश जी स्कूल गए तो वे काफी डरें हुवे थे , फिर भी अमलेश नागेश जी ने हिम्मत करके स्नेहा को Hii बोल दिया  , तो स्नेहा ने भी उसे hello में जवाब दिया तो अमलेश नागेश जी ने स्नेहा से कहा की आपने मैथ्स का नोट्स पूरा कर लिया है तो स्नेहा ने Hnn में जवाब दिया फिर अमलेश नागेश जी ने स्नेहा से मैथ्स की कॉपी मांगा और क्लास के सुरु में स्नेहा को मैथ्स कॉपी लौटा दिया । अमलेश नागेश जी ने पहले दिन सिर्फ़ यहीं बात किया और 6-7 दिन तक स्नेहा से बात करता गया और स्नेहा हां में जवाब देती गई ,ऐसा करते अमलेश नागेश जी ने 15-16 दिन में स्नेहा के बारे में सब कुछ जानकारी प्राप्त कर लिया । अमलेश नागेश जी ने मन में सोचा कि अब मैं स्नेहा को प्रपोज करूंगा , 1 महीने होने में सिर्फ़ 7 दिन ही बचे थे मेरे दोस्तों  अमलेश जी  स्नेहा को एक दिन पहले प्रपोज करना चाहता था , लेकीन स्नेहा दो दिन तक लगातार  स्कूल नहीं आयी  , अमलेश नागेश जी डर गए मेरे दोस्तों अमलेश नागेश जी सोचे कि अगर स्नेहा FUNCTION वाले दिन भी नहीं आई तो , अमलेश नागेश जी को स्नेहा से सच्चा प्यार हो गया था मेरे दोस्त अमलेश नागेश जी ने फंक्शन वाले दिन स्नेहा का बहुत देर तक इंतजार किया  और अंत में स्नेहा आ गई अमलेश नागेश जी ने बिना सोचे समझे आंख बन्द करके स्नेहा को I Love You  बोल दिया, जब अमलेश नागेश जी ने आंख खोला तो देखा स्नेहा सामने नहीं थीं , अमलेश जी ने इधर उधर देखा तो स्नेहा ब्रेंच पर बैठी थी अमलेश जी स्नेहा से जवाब मांगा तो स्नेहा ने 3-4 घंटे सोचकर बताऊंगी कहा , function भी ख़तम हो गया तभी एक लड़की ने अमलेश नागेश जी के पास आकर कहा की स्नेहा आपको बुला रही हैं , अमलेश नागेश जी डर गए थे की क्या जवाब मिलेगा करके। अमलेश नागेश जी स्नेहा के पास गए तो स्नेहा ने अमलेश नागेश जी को I Love You Too में जवाब दिया । उस समय क्या बताऊं मेरे दोस्त अमलेश नागेश जी का Dil गार्डन-गार्डन  हो गया , उस वक्त माहौल निराला लग रहा था । अमलेश नागेश जी का ऐसी 2 साल हो गए 11th-12th

भी ऐसी निकल गया । अमलेश नागेश जी और स्नेहा दोनो का कॉलेज में एडमिशन भी हो गया । स्नेहा और अमलेश जी दोनो साथ-साथ बस से कॉलेज आया जाया करते थे  , कॉलेज में भी ऐसी दिन बीतता गया। एक दिन अमलेश नागेश जी कॉलेज नहीं गए  उन्हें घर में कुछ खास काम था एक दिन स्नेहा से नहीं मिलने से अमलेश नागेश जी का जान निकल रहा था उस दिन अमलेश नागेश जी को कुछ अच्छा नहीं लग रहा था 

स्नेहा का कॉल आया  , अमलेश जी ने स्नेहा को बताया कि आज मै कॉलेज नहीं आ पाऊंगा , स्नेहा ने हा में जवाब दिया । कुछ समय बाद अमलेश नागेश ने स्नेहा के पास कॉल किया तो स्नेहा ने उनसे कहा की college छुट्टी हो गई है , घर जाकर कॉल करूंगी  । अमलेश नागेश जी ने हां कहकर कॉल रख दिया और स्नेहा के कॉल का इंतजार करने लग गए।  5-6 घंटे हो गया पर स्नेहा का कॉल नहीं आया, शाम भी हो गई पर स्नेहा का कॉल नहीं आया , रात हो गई पर कॉल नहीं आया अमलेश नागेश जी डर गए मेरे दोस्त क्योंकि स्नेहा से वे काफी हद तक प्यार करते थे और ऐसे में उनका कॉल नहीं करना अमलेश नागेश जी को डर सताने लग गया । सुबह भी हो गई पर कॉल नहीं आया , उस दिन अमलेश नागेश जी  कॉलेज गए , वहां स्नेहा को कॉल किया फिर भी बात नहीं हो पाया फिर अमलेश नागेश जी ने अपने दोस्तों से पूछा तो उन्होंने दुःखी होकर बताया कि अमलेश भाई स्नेहा भाभी का कल रास्ते में ही घर जाते वक्त Accident  हो गया , अमलेश नागेश जी उनके बातो में यकीन नहीं कर रहे थे लेकिन सच यही था । 


।अमलेश नागेश जी बेहोश से हो गए फिर उनके दोस्तों ने उन्हे पास के अस्पताल में ले गए । अमलेश नागेश जी को जब होश आया तो वो बहुत दुःखी से रोने लगे 😭😭 । फिर उनके दोस्तों ने अमलेश नागेश जी को स्नेहा के पास ले गए तो स्नेहा ने आंखरी सांस तक उनसे कहा कि वादा करो कि आप मेरे बग़ैर जिकर  पुरे छत्तीसगढ़ में हमारा नाम रोशन करोगे















Post a Comment

Please Follow My page

Previous Post Next Post